DevBhoomi Insider Desk • Sat, 26 Feb 2022 10:30 pm IST
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास बंद, पौड़ी में बारिश से लौटी ठंड
सीमांत उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे एक बार फिर से आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर, पौड़ी में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह ही बारिश शुरू हो गई थी. दिनभर रिमझिम बारिश होने से तापमान काफी गिर गया है. वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी हुई है. सुक्की टॉप से आगे जबरदस्त बर्फबारी होने से गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. इसके साथ ही भैरोंघाटी-नेलांग रूट पर भी बर्फबारी होने से आवागमन की गतिविधियां रूक गई है.