पुलिस महकमे सहित अन्य सरकारी नौकरी करने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होती है । लेकिन यूपी के बाराबंकी में तैनात एक उपनिरीक्षक ने करीब 62 वर्ष की उम्र तक नौकरी कर डाली।ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बात का न तो महकमे को पता चला और न ही उपनिरीक्षक ने किसी को कुछ बताया। वहीं बीते शनिवार की शाम इस बात की भनक विभाग को लग गई जिसके बाद अधिकारियों को इस विषय में सूचना दी गई । इसके बाद रविवार को आनन-फानन में जीडी पर तस्करा दर्ज करके उपनिरीक्षक को घर भेज दिया गया।