लापता चंद्र सिंह के परिजनों ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
चम्पावत : सीमांत रमैला ग्राम पंचायत से लापता चंद्र सिंह (52) के परिजनों ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। चंद्र सिंह बीते 13 सितंबर को भारी बारिश में पास के एक गांव से अपने घर लौटने के दौरान लापता हो गए थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका सुराग नहीं लग सका है। रमैला ग्राम पंचायत के गागरी तोक निवासी लापता चंद्र सिंह के पुत्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से परिवार की कमजोर माली हालात को देखते हुए मदद की गुहार लगाई है। विजय सिंह का कहना है कि पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के अलावा ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनके पिता का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई मदद नहीं दी गई है। एकमात्र कमाने वाले सदस्य की गुमशुदगी से परिवार में आर्थिक संकट गहरा गया है।