Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jan 2025 5:06 pm IST


उत्तरकाशी में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू


जिले में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप के साथ मनाया जाएगा। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों का ब्योरा जारी करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए। डीएम ने बतया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 25 और 26 जनवरी को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रमुख राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों या एलईडी से प्रकाशमान किया जाएगा। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, सुमन चौक, तिलोथ पुल, पुलिस लाइन ज्ञानसू, तहसील बड़कोट के अंतर्गत तिलाड़ी और अन्य तहसीलों के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 25 जनवरी को शाम 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाह्न तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने प्रातः 9.30 बजे सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और भवनों पर ध्वजारोहण होगा। इसके बाद पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए जाएंगे। संवाद