उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वे अयोध्या में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम धामी रात्रि विश्राम भी अयोध्या में करेंगे, जिसके बाद रविवार को देहरादून लौटेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद ये सीएम धामी का पहला अयोध्या दौरा है। वे यहां रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।