गदरपुर। गैस एजेंसी से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने पति को कुचल दिया। पति की घटनास्थल पर मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। हादसे के बाद दोनों चालक अपने डंपर लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।
ग्राम सभा मोतियापुर के ग्राम आबादनगर निवासी अजय कुमार (30) बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे अपनी पत्नी आशा के साथ गदरपुर गैस एजेंसी पर सिलिंडर भरवाने के लिए आया था। भरा सिलिंडर नहीं मिलने पर वह बाइक से अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था। एनएच 74 पर स्थित ग्राम झगड़पुरी के एसआर पंप के पास केलाखेड़ा की ओर से आ रहे अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण अजय और आशा सड़क किनारे गिर गए।
इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने अजय कुमार को कुचल दिया। वहां पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य सलविंदर सिंह कलसी ने तत्काल पुलिस के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित किया और घायल पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने शव को कब्जे में लिया। अजय की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।