देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच अब सख्ती शुरू हो गई हे। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में पिछले दिनों कोरोना केसों में इजाफा हुआ है। अब ऐसे में यूपी, दिल्ली, सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों, और टूरिस्टों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।
पर्यटकों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उत्तराखंड सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसके तहत हरिद्वार हर की पैड़ी सहिहत गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता की गई है। ऐसा नहीं करने पर एक्शन होगा। कोविड के मामले बढ़ने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सभी लोगों से सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं।