Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 11:17 am IST

अपराध

तीर्थनगरी में इंसानियत बनी तमाशा, दुष्कर्म कर लड़की का किया ये हाल...


ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जीआरपी और आरपीएफ ने युवती को बेसुध हालत में मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों के पहुंचने का इंतजार है। उसके पास पैसे नहीं थे। एक बाबा ने उसकी मदद की और रेलवे स्टेशन लेकर आ गया। आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने बताया कि मामले की सूचना युवती के परिजनों को दे दी है।उनके रामपुर से ऋषिकेश पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल युवती को सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस को वार्ड में तैनात किया गया है।
पहले भी दवा लेने अस्पताल आ चुकी है युवती- सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक के मुताबिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहले भी दवा लेने के लिए अस्पताल में आ चुकी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही युवती की मेडिकल जांच होगी। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने दूरभाष में युवती के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात कही है। हर पहलु को मद्देनजर रखते हुए पुलिस जांच करेगी।