Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Oct 2021 3:27 pm IST


40 लाख की लूट पर मां और बहन ने लगा ली फांसी,


बिहार में बेटे पबिहार में बेटे प40 लाख रुपये की लूट का आरोप लगने के बाद लोक लाज में उसकी मां और बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भेल्दी थाना के अंतर्गत खरीदाहा गांव का रहने वाले सोनू पांडे पर आरोप था कि उसने हथियार के बल पर मढ़ौरा में युवक से 40 लाख रुपये लूट लिए. उसकी मां और बहन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें कहा गया कि वे समाज में सिर उठाने लायक नहीं रहे हैं.

आत्महत्या करने वाली मां और बहन की संजू देवी और रूपा कुमारी के नाम से पहचान हुई है. घटना की जैसी ही प्रशासन को जानकारी हुई, तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्रशासन के अधिकारियों में एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत (अमनौर थाना अध्यक्ष), सुजीत कुमार (भेल्दी थाना अध्यक्ष) समेत कई शामिल रहे.

हालांकि, लूट की घटना को अंजाम देने वाला सोनू पांडे फरार बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. चार अक्टूबर की शाम मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी में अपराधियों ने 40 लाख की लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. लूट के शिकार हुए युवक स्थानीय पटेढ़ी गांव के ही मुकुंद पाठक हैं, जोकि सोमवार दोपहर को एक्सिस बैंक से राशि को निकाल कर अकेले ही अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान इसरौली पेट्रोल पंप से जैसे ही 200 मीटर आगे दक्षिण दिशा में पहुंचे, दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने युवक को रोक लिया.