Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 6:55 am IST


अल्मोड़ा : गुलदार ने किया हमला तो लाठी लेकर टूट पड़ा युवक



गांव बैनाली में युवक पर गुलदार ने दिन दहाड़े हमला कर घायल कर दिया। उसके हाथ पैर और सीने पर गहरे घाव बने हैं। घायल को ग्रामीण सीएचसी लाए, जहां से उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है। क्षेत्र में गुलदार कई दिनों से सक्रिय है। अभी तक कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। लोगों ने पिंजरा लगाकर उसके आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

बिंता क्षेत्र के बैनाली ग्रामपंचायत के तोक बुढाईजर का नंदन सिंह (28) सोमवार को अपने मवेशियों को लेकर पास के खेतों में गया हुआ था। करीब 12 बजे झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया। शोर सुनकर ग्रामीण जंगल की ओर भागे। लेकिन, तबतक गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग चुका था। लोगों के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।