पौड़ी-कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार तेजी से टीकाकरण करा रही है, लेकिन टीकाकरण को लेकर जिले के विकास खंड कोट में शुल्क लिए जाने की शिकायत मिली है। क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत की प्रधान ने पीएचसी केंद्र प्रभारी से शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं कोट ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी का कहना है कि टीकाकरण का किसी से कोई शुल्क नहीं लिया गया।