Read in App


• Mon, 26 Feb 2024 10:16 am IST


रामनगर में 11 मार्च को कराया जाएगा पांच निर्धन कन्याओं का विवाह, अग्रवाल सभा भवन में होगा आयोजन


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फर्स्ट स्टेप एन बी प्राउड संस्था द्वारा रामनगर में 11 मार्च को पांच निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया जा रहा है. वैवाहिक कार्यक्रम रामनगर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित होगा. विवाह में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल होकर आशीर्वाद देंगे.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक शुभांकर शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों की भांति इस बार पांचवें वर्ष भी पांच निर्धन कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के 20-20 लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों पक्षों के भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है. विवाह में संस्था द्वारा जरूरी सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किये जाएंगे.