बागेश्वर-गरुड़ विकास खंड के मन्यूड़ा, सीर आदि नहरों में पानी न चलने से काश्तकार धान की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिस पर मजदूर संघ ने सिंचाई विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मजदूर संघ के क्षेत्र प्रमुख गणेश सिंह बोरा ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में काश्तकार धान की बुवाई कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें खेतों में पर्याप्त पानी चाहिए परंतु अब तक सिंचाई विभाग नहरों में पानी नहीं चला पाया है। कई नहरें क्षतिग्रस्त हैं, जिससे किसानों की फसल बुवाई प्रभावित हो रही है। कहा कि क्षेत्र के परिवारों का प्रमुख आय का साधन कृषि ही है। यदि समय पर पानी नहीं मिला तो उनकी खेती प्रभावित होगी। उन्होंने शीघ्र नहरों में पानी चलाए जाने की मांग की। कहा कि यदि शीघ्र पानी नहीं चलाया गया तो मजदूर संघ किसानों को साथ लेकर आंदोलन को बाध्य होगा।