DevBhoomi Insider Desk • Fri, 21 Jan 2022 4:44 pm IST
राजनीति
अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे पंजाब के सीएम
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। दरअसल केजरीवाल ने कांग्रेस नेता के भतीजे सहित पंजाब में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें एक बेईमान व्यक्ति करार दिया था।जिसके बाद चन्नी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को दूसरों की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने की आदत है। इसी कारण उन्हें बाद में भाजपा नेताओं नितिन गडकरी, दिवंगत अरुण जेटली और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल ने अब सभी हदें पार कर दी हैं और उन्होंने अपनी पार्टी से आप नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि मैं केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करूंगा और मैंने अपनी पार्टी से ऐसा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। मैं ऐसा करने के लिए मजबूर हूं। वह मुझे बेईमान करार दे रहे हैं और उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर डाल दिया है।