Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 5:41 pm IST


चौहान के अध्यक्ष बनने पर शिक्षकों ने मनाया जश्न


उत्तरकाशी : राजकीय शिक्षक संघ माध्यमिक के द्विवर्षीय अधिवेशन में पुरोला गुंदियाटगांव राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक रणवीर चौहान को विकासखण्ड का अध्यक्ष व अन्य सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुने जाने पर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने खुशी जताई व नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। द्विवर्षीय शिक्षक संगठन के बड़कोट में आयोजित अधिवेशन में शुक्रबार को चुनाव संपन्न हुए जिसमे पुरोला विकासखण्ड से कार्यकारिणी में रणवीर सिंह चौहान अध्यक्ष, प्रवेश नौटियाल उपाध्यक्ष,शुखदेव सिंह राणा कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र चौहान को मंत्री पद पर निर्विरोध चुने गए। वहीं महिला उपाध्यक्ष पद पर बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका सुमन जैन व संयुक्त मंत्री पद पर यशपाल सिंह चौहान को चुना गया। शिक्षक मनवीर रावत,कवींद्र चौहान,रमेश,दिनेश रावत आदि शिक्षकों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।