उत्तरकाशी: शहर में पक्के अतिक्रमण के खिलाफ चिह्नीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। भटवाड़ी रोड से लेकर बस अड्डा व पेट्रोल पंप तक कई स्थानों पर नालियों व सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले होटल स्वामियों, दुकान मालिकों की संपत्ति पर लाल निशान लगाए गए। जिला मुख्यालय में नालियों पर पक्के अतिक्रमण से बारिश के समय ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आता है। अमर उजाला ने 25 फरवरी के अंक में नालियां बंद, सड़कों पर बहा पानी शीर्षक से इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर पालिका और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की लेकिन अतिक्रमण केवल सड़क किनारे रखे सामान को हटाने तक ही सिमटकर रह गया। इस पर भी 28 फरवरी के अंक में पक्के निर्माण पर नहीं चली जेसीबी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसका असर ये हुआ है कि अब पालिका प्रशासन ने पक्के निर्माण का चिन्हीकरण शुरू किया है। शुक्रवार को नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) के अधिशासी अधिकारी बीएस बिष्ट के नेतृत्व में पालिका की टीम ने अतिक्रमण चिह्नीकरण अभियान शुरू किया।