Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 1:03 pm IST


अपर आयुक्त अमित गुप्ता ने किया " दा क्लासेस " का उद्धघाटन


रविवार 6 फरवरी को देहरादून में " दा क्लासेस " का उद्धघाटन अपर आयुक्त अमित गुप्ता द्वारा किया गया। कोचिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक कुमार केशव जो रसायन विज्ञान के एचओडी भी हैं, ने इस अवसर पर कहा कि इस संस्थान से जुड़ने वाले सभी विद्यार्थी अब देहरादून में रह कर ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर सकेंगे। उन्हें अब दिल्ली व कोटा जैसे कोचिंग हब में जाने और अधिक खर्च अब नहीं करना होगा। " दा क्लासेस " द्वारा सभी विद्यार्थियों को यही से राष्ट्रिय स्तर के अध्यापकों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस कोचिंग में सभी मेधावी और अत्यंत निर्धन आय वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर डिमरी , बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य मनोज ध्यानी , राजीव धर , ज्योति शाह , मनीष मेहता , सिद्धार्थ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।