Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 5:47 pm IST


नदी किनारे डंपिंग जोनों को भी चिन्ह्ति किया जाए: डीएम


अल्मोड़ा : जिला स्तरीय गंगा कमेटी की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएम विनीत तोमर ने पूर्व बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।इस मौके पर डीएम विनीत तोमर ने शहरी व ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्र जैविक व अजैविक कूड़े का निस्तारण करने , नगर पालिका व जिला पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, बंद पड़े नालो व कलमठों को मानसून से पूर्व खोलने, शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को शहर से बाहर बने गौशालों में भेजने की कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि स्थानीय नदियों और उनकी सहायक नदियों जिनसे स्थानीय निवासियों की जलापूर्ति होती हो उनका संरक्षण और विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कोसी, रामगंगा आदि नदियों के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर हमें स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि नदी किनारे डम्पिंग जोनों को भी चिन्ह्ति किया जाए। बैठक में डीएफओ दीपक सिंह, सिविल सोयम ध्र्रुव सिंह मर्तोलिया, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।