Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 23 Nov 2021 9:19 pm IST


कर्मयोगी कल्याणकारी समिति का अनशन जारी


 हरिद्वार। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति के बैनर तले मौहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन, 46 संविदा सफाई कर्मचारियों की सेवा बहाली तथा अन्य मांगों को लेकर समिति के जिला अध्यक्ष सुशील वाल्मिकि का आमरण अनशन चैथे दिन भी जारी रहा। सुशील वाल्मिकि ने कहा कि सविंदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाये और ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर मृत कैडर बहाल किया जाये। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। आंदोलन के लिए कोई भी बलिदान पड़े पीछे नहीं हटेंगे। संविदा कर्मचारियों की मांगों को प्रत्येक स्तर पर जोर शोर से उठाया जाएगा। सरकार व प्रशासन को सफाई कर्मचारियों के अधिकारों को उन्हें देना ही होगा। अपने अधिकार लिए बिना सफाई कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। धरने मे आदित्य, दीपक लोहट, सन्नी बिरला, अभिषेक, तरुण, सुधा, राजकुमार, रितु भगत, राधा, पुष्पा, त्रिशला, सपना, दीपक चंचल, हरीश, राजकुमारी, रानी, बाला, मुकेश, ममतेश, रीना, सरोज, सुमन, मंजू, पिंकी आदि आदि मौजूद रहे।