वेतन और नौकरी बहाली की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रही। गुरुवार को भी संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर टकाना स्थित रामलीला मैदान में डटे रहे। इस दौरान कर्मियों ने शासन-प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा बार-बार उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।