ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह तोता घाटी में भारी चट्टानी मलबा और बोल्डर आने से एक बार फिर बंद हो गया। एनएच ने हाईवे पर आये मलबे को हटाने के लिये जेसीबी मशीनें लगाई हैं। पुलिस ने देवप्रयाग, ऋषिकेश और मलेथा से यातायात को डायवर्ट कर दिया है, सुबह करीब साढ़े नौ बजे तोताघाटी में ऑल वेदर रोड कटिंग से दरकी पहाड़ी का हिस्सा हाईवे पर आ गिरा। मलबे के साथ आये भारी बोल्डरों से करीब पचास मीटर सड़क टूट गई। यात्रियों ने बताया भारी आवाज के साथ पहाड़ी से बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गिरा। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के जरिये सड़क के दोनों ओर आये मलबे और बोल्डर हटाने का काम शुरू किया। एनएच के एई बीएन द्विवेदी ने बताया कि तोताघाटी में यातायात बहाली और मलबा सफाई का कार्य शुरू किया गया है। एनएच ने राजमार्ग पर बने ऐसे सिकिंग जोन में सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड लगा दिये गए हैं।