Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Dec 2024 4:56 pm IST


उत्तरकाशी में ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद


ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से नशामुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग अभियान लगातार जारी है। मंगलवार रात को प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए सैंज गांव, जखोल रोड से 30 वर्षीय अनुप रावत निवासी ग्राम हुर्री, भटवाड़ी उत्तरकाशी को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गयी। पकड़ी गई चरस की बाजार की कीमत करीब 2.20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में उमेश नेगी, सोवेन्द्र पाल, सुरेन्द्र रावत, दीपक नेगी, दिनेश तोमर, रविन्द्र सिंह आदि थे।