बागेश्वर: अल्मोड़ा मैग्नेसाइट के स्थापना के दौरान विस्थापित परिवारों ने उन्हें भूमिधारी अधिकार दिए जाने की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि मांग न मानी तो सभी परिवार मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे। विधायक चंदन दास को दिए ज्ञापन में प्रभावित परिवारों ने कहा कि वर्ष 1979 में अल्मोड़ा मैग्नेसाइट की स्थापना के लिए कई परिवारों को विस्थापित किया गया। जिसमें झिरौली, मटेला व बिलौरी के अधिकांश परिवार प्रभावित हुए परंतु अब तक उन्हें भूमिधारी अधिकार नहीं दिए गए हैं। कहा कि इस संबंध में कई बार निवेदन किया गया परंतु किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। कहा कि यदि सरकार ने इस पर तुरंत निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा।