80 के दशक की सबसे सुपरहिट अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को आखिर कौन नहीं जानता होगा। अपनी अभिनय और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मीनाक्षी अब पहले से कही ज्यादा बदल चुकी हैं। मीनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पेंटर बाबू (1983) से की थी। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। लेकिन आज के दौर में वो फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हैं।