Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 12:36 pm IST


खाली बर्तन लेकर चौधरी कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन


चौधरी कॉलोनी में तीन दिन से ट्यूबवेल की मोटर खराब है। ट्यूबवेल की मोटर ठीक करने के लिए जल संस्थान की टीम अभी तक नहीं पहुंची है। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को खाली बर्तन लेकर जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।चौधरी कॉलोनी में ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से 300 से अधिक परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। मंगलवार को पार्षद रईस अहमद गुड्डू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जलसंस्थान के खिलाफ नारेबाजी की।

स्थानीय निवासी स्वाति गुप्ता का कहना है कि ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से तीन दिन से घर में पानी नहीं आ रहा है। जलसंस्थान के अधिकारियों को बताया गया। इसके बावजूद अभी तक मोटर ठीक नहीं हुई। पार्षद रईस अहमद गुड्डू का कहना है कि एक साल में दो बार ट्यूबवेल की मोटर खराब हो चुकी है। अधिकारियों से नई मोटर लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मोटर ठीक नहीं की तो स्थानीय लोगों के साथ वह अधिकारियों का घेराव करेंगे।