टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी मनोरंजन जगत की खूबसूरत जोड़ियों में शुमार है। इनकी केमेस्ट्री भी सबको खूब पसंद आती है। एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से लेकर टीज करने तक, इन जोड़ी ने अपने बॉन्ड से फैंस का दिल जीत लिया है। ये दोनों एक-दूसरे के लिए इतने स्पेशल हैं कि इनकी तरफ कोई आंख उठाकर भी देखे तो इन्हें बर्दाश्त नहीं होता। हाल ही में, करण ने खुलासा किया कि उन्होंने एक शख्स के माथे पर लिखवा दिया था कि तेजस्वी उनकी हैं।
एक बातचीत में एक्टर ने बताया कि तेजस्वी उनके लिए कितनी इंपोर्टेंट हैं। दरअसल, बात करण की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर हो रही थी।
इंटरव्यूवर कहते हैं कि करण की एक्स गर्लफ्रेंड पर उनका क्रश था, इस पर एक्टर सवाल करते हैं कि शुक्र है प्रेजेंट पर नहीं है? इसके बाद करण कहते हैं कि उन्होंने परसों ही किसी के माथे पर लिखवाया था कि ‘तेजस्वी प्रकाश तेरी भाभी है।’ इससे पता चलता है कि वह तेजस्वी के लिए कितना सीरियस हैं।