Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 5:52 pm IST


स्टील पाइप भेजने का झांसा देकर कारोबारी को ठगा


देहरादून। जालसाज ने स्टील पाइप कारोबारी को पाइप की सप्लाई भेजने का झांसा देकर 23 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने छह लाख रुपये का सामान भेजने का झांसा देकर एडवांस में यह रकम ली। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि पथरीबाग चौक के पास स्टील पाइप की दुकान चलाने वाले प्रदीप जैन निवासी टीएचडीसी कॉलोनी, देहराखास ने तहरीर दी। बताया कि उनके पास 25 अगस्त 2021 को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रमोद अग्रवाल बताया। कहा कि उसकी महालक्ष्मी नाम से स्टील पाइप फैक्ट्री फरीदाबाद में है।

पाइप की डिमांड को लेकर पीड़ित से बात की। शुरुआत में पीड़ित ने आर्डर नहीं दिया। इसके बाद आरोपी व्हाट्सएप पर भी आर्डर से जुड़े संदेश भेजने लगा। इसके बाद दो अक्तूबर को उन्होंने छह लाख रुपये के सामान का आर्डर फोन पर दिया। आर्डर पहुंचाने के लिए सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने 23 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने उसके दिए खाते में जमा करवा दिए। आरोप है कि इसके बाद से उसका नंबर बंद है और पीड़ित का सामान भी नहीं पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।