Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 9:34 am IST


काश्तकारों के लिए सीएम से मांगी आर्थिक सहायता


उत्तरकाशी-पुरोला विधानसभा के भाजपा मंडल अध्यक्षों ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यमुनाघाटी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसलों को पहुंचे नुकसान के बारे बताते हुए काश्तकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। शुक्रवार को देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम रावत से मुलाकात कर पार्टी के मंडल अध्यक्षों ने काश्तकारों की पीड़ा रखी। उन्होंने बताया कि यमुनाघाटी में दो दिनों से लगातार हो रही भारी ओलावृष्टि के कारण नौगांव, पुरोला व मोरी ब्लाक के काश्तकारों की सेब, टमाटर, गेहूं, आलू, मसूर, चुलू, खुमानी, पुलम आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे बैंकों से उठाए गए ऋणों की अदायगी करनी भी मुश्किल हो गई है। नौगांव मंडल अध्यक्ष मीना रावत ने बताया कि सीएम ने काश्तकारों की पीड़ा पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हर संभव मदद की बात कही है। इस दौरान मंडल अध्यक्षों में नौगांव सहित डामटा मंडल अध्यक्ष बचन चौहान, मोरी के सोवेंद्र चौहान, सांकरी के सूरज रावत आदि शामिल रहे।