Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 5:49 pm IST

जन-समस्या

जल्द जानेंगे पिथौरागढ़ की वायु में कितना प्रदूषण


जल्द ही लोगों को पिथौरागढ़ नगर में वायु में प्रदूषण के स्तर का पता चल सकेगा। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जल्द ही मशीन लगाएगा। इससे नगर की आबोहवा में प्रदूषण की जानकारी तो मिलेगी ही, उसे कम करने के भी प्रयास शुरू हो सकेंगे।

पिथौरागढ़ नगर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन संचालित होते हैं। इनमें ऐसे वाहनों की बड़ी संख्या है, जो निर्धारित समय पूरा कर चुके हैं और वायु प्रदूषण का मुख्य कारक बने हुए हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में छोटे लघु उद्योग धंधे भी हैं। अब तक वातावरण में प्रदूषण मापने के लिए अभी कोई उपकरण नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी की पहल के बाद नगरपालिका में जल्द ही वायु गुणवत्ता जांच के लिए मशीन लगेगी। बोर्ड ने मशीन लगाने के लिए पालिका से एनओसी मांगी थी, जिस पर पालिका ने कार्यवाही कर कागज बोर्ड को भेज दिए हैं। बोर्ड मशीन लगाने के साथ ही स्टॉफ की तैनाती भी करेगा। इस पर होने वाले खर्च का वहन बोर्ड ही करेगा। मशीन लगने के बाद नगर की वायु की शुद्धता के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।