राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड दिवस सप्ताह के तहत में छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्तराखंड की उपलब्धियों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. पंकज पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया।थत्यूड़ महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच में उत्तराखंड स्थापना के 20 वर्षों की उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, उत्तराखंड की उपलब्धियों जैसे पर्यटन, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य ,शिक्षा, पलायन और पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई।