Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 5:32 pm IST

अपराध

शराब पीने से टोकने पर चौकी प्रभारी और सिपाही से हाथापाई, तीन गिरफ्तार


रुद्रपुर शहर के प्रमुख गांधी पार्क की दीवार पर शराब पीने से टोकने पर तीन लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। आरोपियों ने मारपीट कर दरोगा और सिपाही को चोटिल कर दिया। एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। रोडवेज बस अड्डे के सामने गांधी पार्क की दीवार के पास लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर अपने साथ हेडकांस्टेबल दीप चन्द्र, कांस्टेबल प्रवीन रावत और हरीश रावत के साथ मौके पर पहुंचे। वहां तीन लोग दीवार के पास शराब पी रहे थे। चौकी प्रभारी ने युवकों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के लिए टोका तो एक युुवक उनसे भिड़ गया। तैश में आकर एक युवक ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। जबकि एक युवक ने कांस्टेबल हरीश रावत का गिरेबान पकड़ कर गालीगलौच करने लगा।पुलिसकर्मियों ने थाने से फोर्स को बुला लिया। इसी बीच एसआई नवीन बुधानी और दीपक कौशिक मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम दीपक राणा निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर, बृजेश पंत और कचन पाठक निवासी झा काॅलोनी पंतनगर बताया। चौकी प्रभारी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है। मारपीट में उन्हें और कांस्टेबल हरीश रावत को चोटें आई हैं। हरीश की वर्दी भी घटना में फट गई थी। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोेर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।