उत्तरकाशी: डॉक्टर का फर्ज हर परिस्थिति में मरीज की सेवा करना होता है. डॉक्टर का पहला कर्तव्य मरीज की जांच होती है. उत्तरकाशी से देहरादून स्थानांतरित हो चुकी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू पुजारी ने इस फर्ज को निभाते हुए जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. सर्जरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
दरअसल, सीमांत उत्तरकाशी जनपद से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू पुजारी का 5 अक्टूबर 2024 को देहरादून में स्थानांतरण हुआ. देहरादून में ज्वाइनिंग के कुछ दिनों बाद डॉ. खुशबू अपना कुछ सामान लेने दिसंबर माह के तीसरे हफ्ते उत्तरकाशी आई थीं. उनके इस दौरे के दौरान एक महिला नवीन ज्योति निवासी अस्तल धनारी प्रसव पीड़ा में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती हुईं. उक्त महिला की मेडिकल हिस्ट्री ठीक नहीं थी. महिला के पहले 5 बार गर्भपात और छठी बार प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो चुकी थी. सातवीं बार प्रसव पीड़ा में पहुंची महिला को रेफर करने की सलाह दी गई.
तब मामले का संज्ञान लेकर प्रमुख अधीक्षक डॉ.पीएस पोखरियाल ने डॉ. खुशबू से यह ऑपरेशन करने का अनुरोध किया. जिस पर उन्होंने महिला का गहन परीक्षण कर एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. साथ ही यह सुनिश्चित किया कि महिला को किसी प्रकार की अन्य दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है. उनके प्रयास से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.
डॉ. खुशबू पुजारी ने कहा कि डॉक्टर कहीं भी हों. उनके लिए मरीज की जान बचाना सर्वोपरि होता है. महिला की जटिल सर्जरी टीम में एनास्थेटिक डॉ. नीतिका, फिजिशियन डॉ. भावना, डॉ. करिश्मा, डॉ. नवीन, अनीता कश्मीरा, गिरीश उनियाल, रमा चौहान, कायनाथ अंसारी, रीना, प्रियंका, उमा आदि रहे.