DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Feb 2022 11:39 am IST
विकासनगर के धौरा पुड़िया गांव में खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग
उत्तराखंड को देवभूमि के भी नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि उत्तराखंड के कण-कण में देवता निवास करते हैं. आज भी कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसा ही कुछ चकराता के लाखामंडल से 500 मीटर दूर धौरा पुड़िया गांव में देखने को मिला. जहां खुदाई के दौरान अद्भुत शिवलिंग निकला है, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों जमावड़ा लगा हुआ है. आपको बता दें कि विकासनगर से लगता जौनसार बावर क्षेत्र पिछले 2 दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चकराता तहसील क्षेत्र अंतर्गत लाखामंडल से महज 500 मीटर दूर स्थित धौरा पुड़िया गांव में खुदाई के दौरान अद्भुत शिवलिंग निकला है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोगों का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है. खास बात यह भी है कि महाशिवरात्रि से महज 2 दिन पहले निकले शिवलिंग को लोग देवीय चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं.