DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Oct 2024 4:35 pm IST
नरेंद्रनगर में विज्ञान महोत्सव का आयोजन
टिहरी: सामुदायिक भवन नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ डीईओ माध्यमिक विजयपाल सिंह ने किया। जिला विज्ञान महोत्सव के समन्वयक अलग नारायण दुबे ने बताया कि महोत्सव में तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता होनी है। 9 ब्लॉकों में प्रत्येक से 39 बच्चों द्वारा विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें 14 बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी से चयनित होकर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान ड्रामा में प्रत्येक विकास खंड से 8 बच्चों के समूह प्रतिभाग करेगा तथा क्विज प्रतियोगिता में तीन बच्चों के ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया जाएगा। मौके पर पंकज डयूंडी, डॉ. दयाधर दीक्षित राम गोपाल गंगवार, जगदंबा डोभाल, एसके सिंह, संजय सिंह, रामाश्रय सिंह, पीयूष काला, अनूप असवाल, राजेश बडोला, तेजेंद्र, इशान धूलिया, सूर्यकांत तिवारी, शशि जोशी, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।