Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 11:37 am IST


उत्तराखंड के इस शहर में टूटा बारिश का आठ साल का रिकार्ड...


देहरादून  : देहरादून में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का देहरादून में आठ साल का रिकार्ड टूटा है। देहरादून में 24 घंटे में सामान्य से 450 फीसदी ज्यादा 118.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, साल 2015 में 11 जुलाई को 24 घंटे में 114.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।जुलाई के तीसरे सप्ताह में 2021 में 22 जुलाई को 125.2 एमएम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 204.4 एमएम से ज्यादा बारिश भारी से बहुत भारी की श्रेणी में आती है। 115.6 से 204.4 एमएम बारिश बहुत भारी की श्रेणी में आती है।पिछले 24 घंटे में दून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी में भारी बारिश दर्ज की गई है। हरिद्वार में सामान्य 14.2 एमएम से 986 फीसदी ज्यादा 154.2 एमएम बारिश हुई। वहीं, दून में सामान्य 21.5 एमएम से 450 फीसदी 118.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।वहीं, उत्तरकाशी में 61 एवं नई टहिरी में 53.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। देहरादून में आशारोड़ी इलाके में सर्वाधिक बारिश हुई। यहां पर 24 घंटे में 207 एमएम बारिश हुई, जबकि सुबह साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक 100 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसकी वजह से यहां पर घरों में पानी घुस गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए।