Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 3:33 pm IST


कार्तिक स्वामी मंदिर में सफाई अभियान की शुरुआत


कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर से बेस कैंप कनकचौरी तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में पैदल मार्ग पर पानी की बोतलें एवं प्लास्टिक सामग्री को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि 5 जून से शुरू हुए 11 दिवसीय कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ के दौरान लगभग 60 हजार यात्रियों ने पहुंचकर पुण्य अर्जित किया था। इस दौरान मंदिर पहुंचे अधिकांश भक्त अपने साथ पानी की बोतलें एवं पालीथिन लाकर इधर उधर बिखर दिया था। जिसको लेकर मंदिर समिति ने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ तीन दिनों तक स्वच्छता का महाभियान चलाया। बताया कि जुलाई में इस बार भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक पूर्ण सिंह, चन्द्रसिंह, बलराम सिंह, रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह, सुरजी देवी, चन्दन कुंवर, नन्दूपुरी, ताजूपुरी आदि मौजूद रही।