Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 5:51 pm IST


रुद्रप्रयाग प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीराम कथा का शुभारंभ


मुख्यालय स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर स्थानीय महिला भक्तों द्वारा अलकनंदा-मंदाकिनी संगम तट से 101 जल कलशों की शोभा यात्रा मंदिर परिसर तक निकाली। रुद्रप्रयाग नगर में हनुमान मंदिर समिति एवं स्थानीय भक्तों के सहयोग से प्राचीन हनुमान मंदिर गुफा में नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा शुभारंभ किया गया। शनिवार सुबह एक ओर मंदिर में आचार्य, ब्राह्मणों एवं पुजारी ने श्रीराम और हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदाकिनी-अलकनंदा संगम तट पर पहुंचे।