दो वर्ष पूर्व जबरन बंद कर दिए गए प्राथमिक विद्यालय को खोले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्यालय को शीघ्र नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सेलावन विद्यालय को वर्ष 2019 में छात्र संख्या शून्य दर्शाते हुए बंद कर दिया गया था, जबकि तब छात्र संख्या आठ थी। विद्यालय बंद हो जाने के बाद विद्यार्थियों को दो किमी दूर हीपा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को हर रोज चार किमी. की दूरी तय करनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने गांव के बच्चों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए अविलंब विद्यालय खोले जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द विद्यालय नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रमेश कार्की, भगवान सिंह, डब्बू कार्की, पप्पू आया, कमल राम, कमला कार्की, तारा देवी, खिमुली देवी आदि शामिल थे।