Read in App


• Sat, 11 May 2024 12:49 pm IST


मसूरी : कार का स्टेयरिंग फेल होने से सड़क से नीचे गिरा वाहन


बार्लोगंज शॉर्टकट रोड हिल बर्ड स्कूल के पास एक कर अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. कार की चपेट में एक स्कूटी में सवार दो लोग आ गए. एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको देहरादून रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय एक कार बार्लोगंज से मसूरी की ओर आ रही थी. मोड़ पर अचानक से कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया. इस वजह से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक स्कूटी में बैठे दो लड़कों को टक्कर मारते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया.