Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 6:55 pm IST


आत्मनिर्भरता के द्वार खोल रही है खेती किसानी: नौटियाल


विकासखंड के मिनी सचिवालय सोनला में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स भी दिए गए।बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। नहीं सब्सिडीपर कृषि उपकरण, बीज सहित दवाएं भी मिल रही है। नौटियाल ने कहा कि कोविड के दौर में केवल कृषि आधारित रोजगार ही चल पाया। ऐसे में साबित हो रहा है कि खेती किसानी स्वरोजगार के नए आयाम स्थापित कर रही है। मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने किसान क्रेडिट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। वहीं फील्ड सुपर वाइजर कुंदन सिंह ने बताया कि खरीफ में धान की फसल पर रूपये 17.47 तथा मंडुवा पर रूपये 19.23 का प्रीमियम देकर फसलों का बीमा ले सकते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप चौहान, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डा. आशुतोष, हिमाद के निदेशक डीएस पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, सहायक कृषि अधिकारी डीएस बत्र्वाल, ज्ञानवीर लाल आर्य, पशुपालन अधिकारी जयंती भंडारी सहित 145 से अधिक किसान मौजूद थे।