पंजाब में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. इस माहौल में आज अमृतसर में आप का विजय जुलूस निकलेगा, जिसमें खुद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे. इतना ही नहीं पार्टी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पदयात्रा निकाल रही है. पार्टी अब हिमाचल में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है.