Read in App


• Sat, 29 May 2021 8:21 am IST


अवैध खनन का खेल, बाइक और स्कूटी पर पिथौरागढ़ से बाजपुर पहुंचा दिया 200 क्विंटल खनिज


उधमसिंह नगर-स्कूटी, मोटरसाइकिल या ऑटो रिक्शे पर क्या 150 से लेकर 200 क्विंटल तक उपखनिज ले जाया जा सकता है। कोई भी इस सवाल को सुनकर हैरान होगा, लेकिन अवैध खनन के खेल में ये सब हो रहा है। कुछ क्रशरों में खपाए गए अवैध खनिज से संबंधित दस्तावेज इसकी गवाही दे रहे हैं। एक क्रशर पर वाहनों के जिन नंबरों से पिथौरागढ़ की रॉयल्टी पर वहां से खनिज लाया जाना दर्शाया गया है वे नंबर बोलेरो, स्कूटी, ऑटोरिक्शा, बाइक आदि के हैं। सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले इस मामले की जांच हो तो बड़ा गड़बड़झाला सामने आ सकता है।