सोशल मीडिया पर एक युवक को अश्लील वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के संज्ञान लेने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वीडियो इसी वर्ष 21 मई का बताया जा रहा है. युवक द्वारा नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने पोस्ट का संज्ञान लेने के बाद पूरे मामले की जानकारी उत्तराखंड साइबर सेल को दी है. जहां साइबर सेल के निर्देश के बाद आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर बीती 21 मई को 35 सेकेंड का एक अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है. केंद्र के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में जांच में पता चला कि वीडियो चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा है और पोस्ट हल्द्वानी से डाली गई है