आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी द्वारा उधमसिंह नगर के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व नैनीताल के पुलिस अधिकारियों संग बैठक की गई। बैठक में आपसी सहयोग से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए चर्चा की गई। वहीं यातायात की व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी कर रहा है।