Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Apr 2023 12:30 pm IST

मनोरंजन

एआर रहमान ने पत्नी सायरा को हिंदी में स्पीच देने से किया मना, कहा- 'तमिल में बोलो', देखें वीडियो


ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पत्नी सायरा से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बोलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।  वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'पोन्नियन सेल्वन 2 के म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पत्नी सायरा के साथ एक अवॉर्ड लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में जब एआर रहमान की पत्नी सायरा को बोलने के लिए माइक दिया जाता है तो म्यूजिक कंपोजर उनसे कहते हैं कि वो तमिल में बात करें। इस दौरान एआर रहमान ने ये भी बताया कि 'मैं अपने इंटरव्यू को दोबारा देखना पसंद नहीं करता लेकिन ये बार-बार मेरे इंटरव्यू देखती रहती हैं, क्योंकि इन्हें मेरी आवाज बहुत पसंद है।'   एआर रहमान के इतना कहने पर  सायरा शर्मा जाती हैं। इसके बाद सायरा को बोलने के लिए माइक दिया जाता है, तभी  एआर रहमान कहते हैं हिंदी में नहीं तमिल में बोलना,  इस पर वहां बैठे लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इसके बाद सायरा ने तमिल अच्छे से नहीं आने पर इंग्लिश में कहा, 'सभी को गुड इवनिंग, माफी चाहूंगी, मैं तमिल में ठीक से नहीं बोल पाती, तो कृपया मुझे माफ करें, मैं बहुत-बहुत खुश और उत्साहित हूं क्योंकि इनकी आवाज मेरी पसंदीदा है, मुझे इनकी आवाज से प्यार हो गया. मुझे बस यही कहना है।' बता दें कि एआर रहमान हमेशा तमिल की वकालत करते हैं। इससे पहले भी एक अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी बोले जाने पर वो स्टेज से चले गए थे और बाद में  सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि वो मजाक कर रहे हैं।