देहरादून। नगर निगम देहरादून में नए वार्डों में कमर्शियल हाउस टैक्स वसूली पर रोक लगा दी है। टैक्स का इन इलाकों के व्यापारी विरोध कर रहे थे। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और विनोद चमोली भी खुलकर व्यापारियों के समर्थन में आ गए थे। सरकार ने पूर्व में 10 साल तक टैक्स नहीं लेने की घोषणा की थी। सोमवार को नगर निगम ने यह कहते हुए टैक्स वसूली स्थगित रखने का फैसला लिया कि शासन स्तर पर अंतिम निर्णय होने तक पूरी प्रक्रिया स्थगित की जा रही है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अधीक्षक कर को निर्देश दिए कि इन इलाकों में निगम की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए। बता दें कि व्यपारी इसका विरोध कर रहे थे। जिनको अब बड़ी राहत मिल गयी है।