व्हाट्सएप कंपनी अपने इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर हमेशा काम करता रहता है। इसी कड़ी में अब आने वाले समय में भी वॉट्सएप पर कई नए फीचर अपडेट आने वाले हैं। वहीं कंपनी ने हाल ही में इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में तीन बड़े अपडेट जोड़े हैं। जैसे कि चैट लॉक फीचर, एडिट बटन और कई मोबाइल फोन पर एक वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना। अब कंपनी एक बार फिर से इस प्लेटफार्म कई नए अपडेट पर लाने वाली हैं, लेकिन दो प्रमुख अपडेट अट्रैक्शन में बने हुए हैं। आइए जानते हैं इन अपडेट के बारे में...
वॉट्सएप पर आने वाले दो शानदार अपडेट
पहला फीचर यूजरनेम वाला है। इस फीचर के तहत किसी यूजर के नाम को जोड़कर और ऐप पर अपना फोन नंबर छिपाया जा सकेगा। वहीं दूसरा वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग करनाहै।
फोन नंबर छिपाने का फीचर
WaBetaInfo की रिपोर्ट पर गौर करें तो, WhatsApp कंपनी इन दिनों एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप अपने अकाउंट में यूजरनेम ऐड कर सकेंगे। अब ये प्लेटफार्म आपको फोन नंबर छिपाने का ऑप्शन देने वाला है। ऐसे में सभी यूजर केवल यूजरनेम ही देख पाएंगे नबंर नहीं। इससे यूजर्स अपने अकाउंट्स में सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ सकेंगे। टेस्टिंग के बाद इस फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
स्क्रीन शेयर फीचर
वॉट्सएप वीडियो कॉल के दौरान प्लेटफार्म पर फोन की स्क्रीन शेयर करने के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ने की भी तैयारी की जा रही है। बता दें कि ऐप का इस्तेमाल अरबों यूजर्स मैसेजिंग और कॉलिंग दोनों के लिए करते हैं। वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग को जोड़ने से गूगल मीट जैसे कई प्रतिद्वंद्वियों के कट जाने की संभावना जताई जा रही है।