चंपावत-टनकपुर में कर्फ्यू के दौरान सब्जी की खरीदारी को गांधी मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पुलिस लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। हालांकि लोग जागरूक हो रहे हैं और बिना मास्क घर से निकलने में कतरा रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि प्रशासन को बाजार नियमित खोलने को लेकर निर्णय लेना चाहिए। ताकि एकत्र होकर भीड़ बाजार में न उमड़ सके।