देशभर में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. जगह जगह पांडाल लगाकार भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है. देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. काशीपुर में भी गणपति की परिक्रमा कर उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई. ये सिलसिला देर रात चलता रहा. मोहल्ला कानूनगोयान में धूमधाम से नगर परिक्रमा के साथ गणेश महोत्सव शुरू हुआ.बताते दें काशीपुर में गणपति महोत्सव की परंपरा की नींव पुरानी सब्जी मंडी में छोटे नीम के नीचे से रखी गयी थी. इस बार छोटे नीम के नीचे गणपति महोत्सव किन्हीं कारणों की वजह से नहीं मनाया जा रहा है, लेकिन काशीपुर में अन्य कई स्थानों पर गणपति महोत्सव का आयोजन शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों के गणपति भगवान को नगर परिक्रमा करवा कर स्थापित कर दिया गया. इसका सिलसिला फिर रात तक चला.