रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रात्रि को रुद्रप्रयाग विधानसभा में उत्तराखंड क्रांतिदल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए तथाकथित हमले की भाजपा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि यूकेडी प्रत्याशी पर जवाड़ी बाईपास के समीप रात्रि को तथाकथित हमला होने की जानकारी मिली है। कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करते हुए सभी पहलुओं को पारदर्शिता के साथ स्पष्ट करने की बात कही है।